Wednesday , December 4 2024 8:34 PM
Home / News / प्रधानमंत्री ‘जॉन की’ का ३ बिलियन डॉलर की टैक्स राहत का चुनावी बिगुल बजा

प्रधानमंत्री ‘जॉन की’ का ३ बिलियन डॉलर की टैक्स राहत का चुनावी बिगुल बजा

john-key-press-aap-1200न्यूजीलैंड : प्रधान मंत्री जॉन की ने संकेत किया है की वोह आगामी २०१७ का आम चुनाव देश-वासियों को ३ बिलियन डॉलर की टैक्स से राहत देने की घोषणा के साथ लड़ेंगे |

 

एक टीवी शो में अपनी इस मंशा का खुलासा करते हुए की ने कहा की उनकी सरकार इस दिशा में कदम उठाने को प्रयत्नशील है और वोह आशा करते है की वोह अगले चुनावी वर्ष में देश वासियों को यह सौगात देने में सफल होंगे |

 

हालांकि सरकार वित्त मंत्री बिल इंग्लिश ने गत सप्ताह अपनी प्री बज़ट रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी किये जाने से इनकार किया था  | इधर टीवी पर चर्चा में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा की उनकी सरकार को नए सिरे से टैक्स के स्लैब्स पर विचार करना होगा क्योंकि लोगो की बढ़त पगार से अगर टैक्स स्लैब्स न बढ़ाये गए तो उनका परेशान होना स्वाभाविक है |
ज्ञात रहे की अगले  वर्ष आम चुनाव होने को हैं जिसमें नेशनल पार्टी के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री जॉन की चौथी बार सरकार बनाने का प्रयास करेंगे |