Friday , October 11 2024 3:32 PM
Home / Lifestyle / फैशन हिट है ब्लिंग फुटवियर्स का

फैशन हिट है ब्लिंग फुटवियर्स का

15
इन दिनों ब्लिंग फुटवियर्स का फैशन हिट है। खासतौर से पार्टियों में यह आपको बोल्ड लुक देता है। खूबसूरत नगों से जड़े ब्लिंग फुटवियर्स पहनने के बाद गल्र्स का कहना है कि प्रिंसेज जैसी फीलिंग आती है।
वैसे इन फुटवियर्स की खासियत यह है कि अगर पार्टी में जाना है और ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पहनने का बिल्कुल भी मन नहीं है तो यह ब्लिंग फुटवियर्स पहनकर ही आप ट्रेंडी लग सकती हैं।
नाइट पार्टी के लिए ब्लिंग ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉंज कलर फुटवियर किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट लगेंगे। एक बार ट्राई करें किसी भी ट्रेंडी ड्रेस के साथ। ब्लिंग फुटवियर्स वैसे हाई हील्स में ही नहीं बल्कि फ्लेट में भी उपलब्ध हैं। लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें किस ड्रेस के साथ कैसे कैरी करेंगी।