Tuesday , September 10 2024 8:43 PM
Home / Entertainment / ब्रेट ली हो सकते है ‘हाउसफुल 4’ में

ब्रेट ली हो सकते है ‘हाउसफुल 4’ में

image_12
मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘अन इंडियन’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह बॉलीवुड फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में भी दिखाई दे सकते हैं। आपको बता दें कि जब ब्रेट ली से यह पूछा गया कि क्या वह ‘हाउसफुल 4’ का हिस्सा होंगे? ब्रेट ली ने न तो इंकार किया और न इसकी पुष्टि की। ‘हाउसफुल 4’ का हिस्स बनने वाले सवाल पर क्रिकेटर से अभिनेता बने ब्रेट ली ने कहा, “मुझे इस बारे में पता नहीं है। वर्तमान में भारत में फिल्म का प्रचार कर रहे ली ने कहा कि बॉलीवुड में उन्हें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा पसंद हैं। शाहरुख ने बॉलीवुड में काफी अच्छा काम किया है और मैं इसकी सराहना करता हूं।”

अनुपम शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में तनिष्ठा चटर्जी, सुप्रिया पाठक, आकाश खुराना और गुलशन ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।