Wednesday , September 18 2024 4:18 AM
Home / Entertainment / शोहरत की कीमत तनहाई होती है : लेडी गागा

शोहरत की कीमत तनहाई होती है : लेडी गागा

FILE - In this Jan. 19, 2014 file photo, Lady Gaga arrives to attend the Atelier Versace Spring-Summer 2014 Haute Couture fashion collection, presented in Paris. Gaga says part of her happy state of mind comes from working with Tony Bennett on the album “Cheek to Cheek,” out on Tuesday, Sept. 23, 2014. The 28-year-old is currently on an international tour that wraps Nov. 24 in Paris.  (AP Photo/Zacharie Scheurer, file)
FILE – In this Jan. 19, 2014 file photo, Lady Gaga arrives to attend the Atelier Versace Spring-Summer 2014 Haute Couture fashion collection, presented in Paris. Gaga says part of her happy state of mind comes from working with Tony Bennett on the album “Cheek to Cheek,” out on Tuesday, Sept. 23, 2014. The 28-year-old is currently on an international tour that wraps Nov. 24 in Paris. (AP Photo/Zacharie Scheurer, file)

लॉस एंजिलिस। गायिका लेडी गागा का मानना है कि भले ही उनकी जिंदगी चमक दमक और ग्लैमर से भरी हो लेकिन इससे मिली शोहरत इंसान को ‘तनहा’ कर देती है ।
ईटी ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार ‘पोकर फेस’ जैसे हिट गाने को जन्म देने वाली 30 वर्षीय पॉप स्टार कहती हैं कि यदि वह गायिका बनकर इतनी प्रसिद्ध नहीं होतीं तो भी वह कुछ न कुछ रचनात्मक ही करती।
गागा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि प्रसिद्धि प्राप्त करने के अलावा कोई और दूसरी चीज है, जिससे व्यक्ति ‘त्नहा’ पड़ जाता है। यह लगभग असंभव है कि लोग मेरे करियर और मेरे द्वारा की गयी चीजों को देखें और कहें, ‘ओह, वह शोहरत नहीं चाहती थी। निश्चित तौर पर वह ख्याति प्राप्त करना चाहती थी,।