Thursday , March 23 2023 11:53 PM
Home / News / सुपरस्टार गायक और संगीतकार प्रिंस का निधन

सुपरस्टार गायक और संगीतकार प्रिंस का निधन

mgid-ao-image-mtv

मशहूर गायक और संगीतकार प्रिंस नहीं रहे. उनके प्रवक्ता के अनुसार 57 साल की उम्र में उनके निवास मिन्नेसोटा में उनका निधन हुआ.
अमरीकी मीडिया का कहना है कि गुरुवार की सुबह उनके पेस्ले पार्क स्थित निवास पर मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पुलिस को दी गई थी.
इस बारे में जांच हो रही है.
80 के दशक में ‘1999’, ‘पर्पल रेन’ और ‘साइन ओ द टाइम्स’ जैसे अपने म्यूज़िकल अलबम के कारण वो अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार बन गए थे.
अब तक उनके एक करोड़ से भी ज़्यादा रिकॉर्ड्स बिक चुके हैं.
गायक, संगीतकार, और कई वाद्य यंत्रों के माहिर प्रिंस ने 30 से भी ज़्यादा अलबम निकाले हैं.
उनके सबसे ज़्यादा लोकप्रिय गानों में ‘लेट्स गो क्रेज़ी’ और ‘वेन डब्स क्राई’ शाामिल हैं.
साल 2004 में प्रिंस को रॉक एंड रॉल फ़ेम की सूची में डाला गया था.
पिछले सप्ताह भी जब वो स्टेज पर गाना गा रहे थे, तभी उनकी तबीयत ख़राब हो गई थी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन फिर वो जल्द ही ठीक हो गए थे.

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This