Tuesday , September 10 2024 7:17 AM
Home / Hindi Lit / सोनू पैराशूट बेच रहा था…

सोनू पैराशूट बेच रहा था…

सोनू पैराशूट बेच रहा था…

हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ।

ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो क्या होगा?

सोनू- तो पैसे वापिस। नॉमिनी का नाम नोट करा दो।

********************************

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज नहीं चला रहे थे?

कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था।

जज- ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज नहीं चला सकता।

रत्नेश वर्मा, ग्वालियर

————————

गर्ल- मेरी 1-1 सांस पर 1-1 लड़का मरता है।

ब्वॉय- तो तुम कोई अच्छा सा टूथपेस्ट इस्तेमाल क्यों नहीं करतीं?

—————————–

बेटा- पापा, ये साढू-साढू का कौन रिश्ता हुआ?

पापा- जब दो अनजान आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते हैं, वो आपस में साढू-साढू कहलाते हैं।