Saturday , September 27 2025 7:23 AM
Home / News / अगले तीन वर्षों में महिला क्रिकेट और ग्रामीण क्रिकेट पर रहेगा फोकस- सुधीर असनानी, सचिव, एमपीसीए

अगले तीन वर्षों में महिला क्रिकेट और ग्रामीण क्रिकेट पर रहेगा फोकस- सुधीर असनानी, सचिव, एमपीसीए

रिपोर्ट – विवेक शर्मा

इंदौर ( 18 सितंबर, 25) – आगामी तीन वर्षों तक मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का महिला क्रिकेट और ग्रामीण क्रिकेट पर फोकस रहने वाला है। ये कहना है हाल ही में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बने सुधीर असनानीजी का।

इंडियंज़-एक्सप्रेस से खास बातचीत में सुधीरजी बताते हैं कि एमपीसीए के सचिव पद पर निर्वाचित होने के बाद उनका कार्यकाल वर्ष 2025 से लेकर वर्ष 2028 तक तीन साल का रहेगा। इस निर्वाचन के लिए वे ज्योतिरादित्य सिंधियाजी को भी बधाई और धन्यवाद देते हैं। सुधीरजी बताते हैं कि उनकी पूरी टीम का विज़न और मुख्य उद्देश्य के रुप में सबसे बड़ा काम डिविज़न और डिस्ट्रिक्ट के बीच तालमेल को और मजबूत करना है। साथ ही सुधीरजी बताते हैं कि वे ग्रामीण स्तर पर जाकर प्रतिभावान क्रिकेटरों को खोजकर तराशना चाहते हैं साथ ही उन्हें पूरा मौका भी देना चाहते हैं जिससे कि वे पूरे भारत में मध्यप्रदेश का नाम रौशन कर सकें।

साथ ही सुधीरजी ये भी बताते हैं कि उनका दूसरा फोकस महिला क्रिकेट रहेगा और उस पर काफी ध्यान देना चाहेंगे। वे बताते हैं कि मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेटर काफी अच्छा खेल रही हैं।

पिछले दो वर्षों से आईपीएल की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी चल रही मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग यानी एमपीएल पर भी प्रकाश डालते हुए सुधीरजी बताते हैं कि ये लीग काफी सफलता के साथ चल रही है। इस लीग में सभी युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के 10 खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। साथ ही सुधीरजी बताते हैं कि मध्यप्रदेश ने पिछले वर्ष महिलाओं की भी प्रीमियर लीग शुरु की थी जिसमें से एक युवा महिला क्रिकेटर डब्ल्यूपीएल में भी सिलेक्ट हुई थी।

एमपीसीए के नए सचिव सुधीरजी बताते हैं उनका फोकस ये भी है कि वे खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं देना चाहते हैं, साथ ही ऐसा क्रिकेट का वातावरण बनाना चाहते हैं ताकि सभी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन निखार सकें और मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

सुधीरजी बताते हैं कि मुख्य रुप से उनका फोकस तीनों ही कार्यों पर समानांतर रुप से रहेगा और सभी कार्य एक साथ चलेंगे, जिससे कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। वे बताते हैं कि एमपीसीए 10 डिविज़नों को संचालित करता है और उन डिविज़नों के अंतर्गत कई जिले भी समाहित हैं और सभी डिविज़नों और जिलों के बीच समन्वय बेहतर बनाना भी फोकस हैं ता कि सभी जगह से युवा तलाशे जा सकें।

भारत इस बार 50 ओवरों के महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी कर रहा है जो कि 30 सितंबर से शुरु हो रहा है। महिला विश्व कप के पांच मैच इंदौर में भी खेले जाएंगें । सुधीरजी बताते हैं कि इससे पहले वर्ष 1998 में भी इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप के एक मैच का आयोजन हो चुका है और उन्होंने ही उस मैच में अंपायरिंग की थी और मैच टाई रहा था। लेकिन इस बार इंदौर को महिला क्रिकेट का बड़ा ईवेंट मिला है।

सुधीरजी आगे बताते हैं कि इस बार के महिला विश्व कप में इंदौर में सभी पांच बड़ी टीमें खेल रही हैं और ये बहुत बड़ा मौका है इंदौर की जनता और युवा खिलाड़ियों के लिए कि उन्हें विश्व कप के मैच अपने शहर में देखने को मिलेंगे और उनकी रुचि भी खेल में जागेगी।

सुधीरजी बताते हैं कि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया तीन मैच खेल रही है इसके अलावा इंग्लैड, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी आएंगीं।

महिला विश्व कप के दौरान इंदौर में पहला मैच 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। इसके बाद इंदौर में दूसरा मैच 6 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और साऊथ अफ्रीका के बीच मैच होगा। इंदौर शहर में तीसरा मैच भारत का होगा। 19 अक्टूबर, रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद इंदौर में चौथा मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। साथ ही इंदौर में पांचवां और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के बीच होगा।

महिला विश्व कप की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए सुधीरजी बताते हैं कि विश्व कप की तैयारी पहले ही शुरु हो चुकी हैं और स्टेडियम का आधुनिकीकरण शुरु भी हो चुका है और समाप्ति के दौर में है एवं उम्मीद है कि 25 सितंबर तक स्टेडियम एक शानदार रुप में दिखेगा।

सुधीरजी बताते हैं कि सभी मैच दिन-रात के होंगे और फ्लडलाईट्स में होंगे। सभी मैच 50 ओवर के मैच होंगे और दोपहर तीन बजे से शुरु होकर रात के दस बजे तक चलेंगे।

वे ये भी बताते हैं कि इसके अलावा भारत की पुरुष टीम भी 18 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच इंदौर में खेलेगी और उस मैच के भी अगर कुछ  तैयारी का बचा होगा तो महिला विश्व कप के बाद बचे दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

सुधीरजी बताते हैं कि इस बार मैचों की टिकट दर आईसीसी ने बहुत कम रखी है, करीब 100 रुपए से टिकटों की दरों की शुरुआत हो रही है। सभी टिकट आनलाईन उपलब्ध रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक मैदान में आकर रोमांचक क्रिकेट देख सकें।

अपनी बात को विराम देने से पहले सुधीर असनानीजी बताते हैं कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का बहुत अच्छा परिवार है और वर्षों से जो पुरानी एक्सेक्यूटिव बॉडिज़ कार्य करते हुए आ रही हैं, और वो ही कार्य चल रहा है और वैसा ही चलता रहेगा। वे बताते हैं कि सभी ने बहुत अच्छी तरह से मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को फैलाया है।

साथ ही वे ये भी बताते हैं कि एमपीसीए के नए अध्यक्ष के रुप कार्यभार संभालने वाले महानआर्यमन सिंधिया काफी एनर्जेटिक हैं और एमपी लीग को शुरु करने का श्रेय उन्हीं को जाता है और उन्होंने ही एमपी लीग का सफलतापूर्वक दो वर्ष तक आयोजन किया है। सुधीरजी ये भी बताते हैं कि नए अध्यक्ष में एनर्जी और उत्साह काफी है जिसका फायदा सभी को मिलेगा।