
गौरव खन्ना की बर्थडे पार्टी में तान्या मित्तल शामिल नहीं हुई थीं। लोगों को ऐसा लगा था कि जीके ने अपनी पार्टी में तान्या और फरहाना को नहीं बुलाया है। पर अब उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने दोनों को इनवाइट किया था। फरहाना ने तो जवाब देकर बताया कि डॉक्टर से उनका अप्वॉइंटमेंट है। पर तान्या ने कोई जवाब नहीं दिया।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने। विनर बनने के 11 दिसंबर को उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें कई को-कंटेस्टेंट्स नजर आए। पर तान्या मित्तल नदारद रहीं। अब गौरव ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने खुलासा किया है कि तान्या को पार्टी के लिए इनवाइट किया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
गौरव खन्ना ने ‘टेली टॉक’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘तान्या को भी इनवाइट किया था, लेकिन कोई मैसेज नहीं आया। मैं ऐसा बंदा हूं, जिसे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वो एक शो है और लोग हजार बातें करेंगे। मेरे अंदर इतनी मैच्योरिटी है। मैंने सबको इनवाइट किया। पर्सनली इनवाइट किया था।’
फरहाना ने दिया था जवाब – गौरव ने ये भी बताया कि उन्होंने फरहाना भट्ट को भी इनवाइट किया था, लेकिन उसकी कुछ कमिटमेंट्स थीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इनवाइट किया था फरहाना को और उनका मैसेज भी आया कि स्किन डॉक्टर के साथ अप्वॉइंटमेंट था तो नहीं आ पाई। मेरे पास उनका मैसेज है।’
तान्या ने क्या कहा था? – जब गौरव ने पार्टी होस्ट की थी, तभी तान्या ने मीडिया पोर्टल से कहा था कि जीके ने उनके बारे में बोला था कि उन्हें मेरी बातों पर भरोसा नहीं है। इसलिए उनकी पार्टी में जाने का कोई मतलब नहीं है।
तान्या का ग्वालियर में घर – तान्या जबसे ‘बिग बॉस’ से बाहर आई हैं, चर्चा में बनी हुई हैं। उनके ग्वालियर वाले घर की झलक देखने को मिली। अब वो अपनी फैक्ट्री और किचन में बनी लिफ्ट भी दिखाने जा रही हैं। उन्होंने अपनी फैमिली से भी फैंस को मिलवा दिया है। एक-एक करके उनके वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
Home / Entertainment / Bollywood / गौरव खन्ना का खुलासा- तान्या मित्तल को बर्थडे पार्टी में किया था इनवाइट…, ‘बॉस’ ने मैसेज का जवाब तक नहीं दिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website