
ग्लोबल पॉप सिंगर दुआ लीपा ने कहा है कि वह शाहरुख खान से प्यार करती हैं। उन्हें किंग खान पसंद हैं। दुआ लीपा ने यह भी कहा कि उन्हें इंडिया इतना ज्यादा प्यारा है कि वह यहां आने के बहाने ढूंढती हैं। अब वह जल्द ही अपने कॉन्सर्ट के लिए इंडिया आ रही हैं।
ग्लोबल पॉप सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर दुआ लीपा ने शाहरुख खान के प्रति अपने प्यार का ऐलान किया है। दुआ लीपा का कहना है कि वह शाहरुख से प्यार करती हैं। वह जल्द ही मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के लिए आने वाली हैं। दुआ लीपा ने अगस्त 2024 में एक पोस्ट में ऐलान किया था कि वह भारत आ रही हैं।
Dua Lipa अभी अपने एल्बम Radical Optimism के लिए एशिया के टूर पर हैं, और जल्द ही भारत आएंगी। यह दूसरी बार होगा, जब वह यहां परफॉर्म करेंगी। इससे पहले उन्होंने भारत में साल 2019 में परफॉर्म किया था और जादुई समां बांध दिया था। वहीं इसी साल वह नया साल मनाने के लिए एक पर्सनल ट्रिप पर इंडिया आई थीं और कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
शाहरुख के लिए जताया प्यार – दुआ लीपा ने हाल ही ‘बॉम्बे टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में न सिर्फ अपने कॉन्सर्ट और टूर के बारे में बात की, बल्कि शाहरुख खान के लिए भी प्यार जताया। दुआ लीपा से जब उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर के बारे में पूछा गया तो वह बोलीं, ‘मुझे शाहरुख खान पसंद हैं। मैं उनसे प्यार करती हूं।’
Home / Entertainment / दुआ लीपा को पसंद हैं शाहरुख खान, बोलीं- मुझे उनसे प्यार है, इंडिया आने के बहाने ढूंढती हूं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website