Wednesday , October 15 2025 8:33 AM
Home / Entertainment / ‘देखते-देखते 4 साल हो गए..सालगिरह पर निक को याद आए पुराने दिन, पति संग बेधड़क डांस करते हुए प्रियंका ने शेयर की बेस्ट फोटो

‘देखते-देखते 4 साल हो गए..सालगिरह पर निक को याद आए पुराने दिन, पति संग बेधड़क डांस करते हुए प्रियंका ने शेयर की बेस्ट फोटो


1 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उनके फैंस की निगाहें कपल के पोस्ट पर रही हैं और एनिवर्सरी पर निकयंका के पोस्ट ने फैंस का दिल छुह लिया। निक और प्रियंका ने एक दूसरे को सालगिरह विश करते हुए खास पोस्ट शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।
प्रियंका चोपड़ा ने पति को एनिवर्सरी विश करते हुए उनके साथ अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मस्त मगन होकर पति संग डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान रेड कलर के गाउन के साथ उन्होंने सिंदूर, चूड़ा, बिंदिया और डायमंड सेट कैरी किया है। वहीं, निक जोनस ग्रे कलर के थ्री पीस सेट में हैंडसम लग रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-”अपने लिए एक ऐसा लड़का ढूंढो जो आपको हर रोज याद दिलाए कि वह आपसे प्यार करता है। हैप्पी एनिवर्सरी बेब।” एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।