आलोक गुप्ता, लॉर्ड्स लंदन:

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर बुधवार 26 जून को हुए मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले आई सी सी विश्व कप के मैच के दरमियान मैदान पर दिग्गजों की ऐतिहासिक चहल कदमी रही जिसमें की सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहे सचिन तेंदुलकर|
सचिन यहां यूनिसेफ के एक कार्यक्रम क्रिकेट फॉर गुड के लिए आए थे| जैसा कि ज्ञात है सचिन यूनिसेफ़ के ब्रांड एंबेसडर हैं जोकि क्रिकेट फॉर गुड के कैंपेन के माध्यम से बच्चों के लिए फंडरेजिंग का कार्यक्रम आईसीसी के इस टूर्नामेंट के दौरान चला रहे हैं|
सचिन जो कि बिल्कुल सूटेड बूटेड एक मॉडल जैसे आकर्षक लग रहे थे लॉर्ड्स के विख्यात प्रेस बॉक्स में भी चहल कदमी करते नजर आए और जब उनकी नजरें उनके आदर्श महान सुनील गावस्कर से टकराई तो वही ठिठक कर रुक गए और लगभग आधे घंटे तक दोनों भारतीय क्रिकेट के सर्वकालीन महान बल्लेबाजों ने जमकर गुफ्तगू की|
सचिन पूरे समय बहुत अदब और संस्कारी लहजे से गावस्करस की बात सुनते और बड़े संकोच से मुस्कुराते हुए सम्मान उनकी बातों का जवाब देते | दोनों की यह गुफ्तगू पूरे प्रेस बॉक्स के आकर्षण का केंद्र रही|