
नीतू कपूर रविवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के पहले बच्चे यानी की उनकी बेटी की दादी बनीं। जाहिर है इस मौके पर नीतू कपूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि अब तक तो आलिया और रणबीर के घरवालों की तरफ से अब तक कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन नीतू कपूर का रिएक्शन आपका दिल जीत लेगा। दिग्गज एक्ट्रेस ज्यादातर वक्त मुंबई के रिलायंस अस्पताल में रहीं। शाम को जब वह बाहर निकलीं तो बाहर जमा हुए पपराजी ने बच्ची के बारे में कुछ सवाल पूछे और नीतू ने उन सभी का मीठा जवाब दिया। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है।
नीतू कपूर का रिएक्शन – नीतू को रविवार शाम को अस्पताल से जाते हुए देखा गया। इसके कुछ घंटे बाद बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के जन्म के बारे में बताया। एक पपराज़ी अकाउंट के शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि नीतू को उनकी कार में बैठने से ठीक पहले फोटोग्राफरों ने बधाई दी। यह पूछे जाने पर कि वह अपनी पोती के जन्म के बारे में क्या कहना चाहती हैं, नीतू ने जवाब दिया, ‘तुम हमेशा मुझसे यह सब क्यों पूछते हो? मैं क्या कहूं? मैं बहुत खुश हूं।’
आलिया बिल्कुल ठीक है… – फोटोग्राफरों में से एक ने फिर पूछा कि बच्ची किससे ज्यादा मिलती-जुलती है आलिया या रणबीर कपूर। नीतू ने जवाब दिया, ‘वह अभी बहुत छोटी है, आज ही पैदा हुई है। इसलिए अभी कहना मुश्किल है लेकिन वह बहुत प्यारी हैं।’ आलिया ने डिलीवरी के बाद आलिया भट्ट के स्वास्थ्य के बारे में भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा, ‘वह एकदम (पूरी तरह से) फर्स्ट क्लास हैं। सब कुछ ठीक है।’
Home / Entertainment / Bollywood / पोती के जन्म पर नीतू कपूर की खुशी आसमान पर, दादी ने बताया किससे मिलती है शक्ल..आलिया या रणबीर!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website