
क्या आपने कभी ये सोचा है कि एक शख्स पर प्लेन के अंदर चाय गिर जाए। और फिर उसे मिलें लाखों रुपये। ऐसा सच्ची में हुआ है। आयरलैंड के रहने वाले एक युवक के साथ चार साल पहले एक फ्लाइट में ये हादसा हुआ था। इसके बाद लड़के की मां ने कर दिया एयरलाइन्स वालों पर केस। अब इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने एयरलाइन्स को आदेश दिया गया है कि वो इस युवक की चोट के चलते उसे 58 लाख रुपये दे।
लाखों रुपये देने होंगे : आयरिश टाइम्स के मुताबिक, आयरलैंड के रहने वाले एमरे कराक्या के साथ डुबलिन से इस्तानबुल जाने वाली फ्लाइट में ये दुर्घटना हुई थी। एमरे ने दावा किया कि उसके दाएं पैर पर केबिन क्रू की एक सदस्य ने खौलती हुई चाय गिरा दी थी। चाय इतनी ज्यादा गर्म थी कि इसके बाद उसके पैर पर दाग हो गया था।
उस समय उसकी उम्र 13 साल थी : चार साल पहले हुई इस घटना के बाद एमरे बुरी तरह से घबरा गए थे। काफी दिनों तक उन्हें दर्द होता रहा। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 13 साल थी। जब उनकी मां को ये पता चला तो उन्होंने एयरलाइन पर मुकदमा कर दिया।
58 लाख रुपये देने होंगे : एमरे की मां ने कोर्ट को बताया कि उसकी हालात इस हादसे के बाद काफी गंभीर थी। यहां तक कि प्लास्टिक और रिकन्स्ट्रक्टिव सर्जन के पास लेकर जाना पड़ा था। इस केस पर प्रतिक्रिया देते हुए हाईकोर्ट जज ने एयरलाइन्स को आदेश दिया है कि टर्किश एयरलाइन्स को एमरे की इंजरी के लिए उसे 56 हजार पाउंड्स देने होंगे। भारतीय करंसी के हिसाब से लगभग 58 लाख रुपये की धनराशि देनी होगी।
Home / Off- Beat / प्लेन के अंदर लड़के पर चाय गिर गई थी, ठोका एयरलाइन पर केस, अब मिलेंगे लाखों रुपये
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website