
बांग्लादेश में हालिया महीनों में धार्मिक अल्पसंख्यकों और लिबरल लोगों को निशाना बनाए जाने से जुड़ी रिपोर्ट लगातार सामने आई हैं। इसके बावजूद अंतरिम सरकार ने इसे सिरे से नकार दिया है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अपने देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की बात को खारिज किया है। यूनुस का कहना है कि उनके देश में हिंदुओं और मंदिरों को निशाना बनाए जाने के आरोप पूरी तरह गलत हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता को उन्होंने जानकारी की कमी बताया। साथ ही भारत के सिर पर इसे फैलाने का पूरा ठीकरा फोड़ा है। यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की झूठी खबरें भारत की मीडिया ने फैलाई हैं। मशहूर पत्रकार महदी हसन के साथ इंटरव्यू में यूनुस ने ये बातें कही हैं।
बांग्लादेश में बीते साल अगस्त में विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना सरकार गिर गई थी। इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है। यूनुस की सरकार बनने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की खबरें लगातार सामने आईं। इस पर भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने चिंता जताई। खुद यूनुस अपने देश में कई मौकों पर शांति की अपील कर चुके हैं और हिंदुओं के बीच जाकर कानून व्यवस्था बनाने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि अब उन्होंने इससे कन्नी काट ली है।
Home / News / बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को मोहम्मद यूनुस ने नकारा, भारत के सिर फोड़ा ठीकरा, कहा- फैक न्यूज की फैक्ट्री
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website