
सनी देओल एक बार फिर से अपनी दहाड़ से पाकिस्तान को को ललकारने आ रहे हैं। 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हो रही है और उसको लेकर लोगों के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि 29 साल पहले आई जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का ये शायद ही मुकाबला कर पाए। क्योंकि उसके किरदार, कहानी और गाने सबकुछ कमाल के थे। आज भी उसकी गूंज लोगों के जहन में जिंदा है। मगर क्या आप उसके कलाकारों की फीस से वाकिफ हैं? आइए बताते हैं कि किस एक्टर को सबसे कम और किसने सबसे ज्यादा चार्ज किया था।
‘बॉर्डर’ 2 घंटे 56 मिनट लंबी वॉर फिल्म थी, जो 1971 के लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। जेपी दत्ता की निर्देशिक इस मूवी में में सनी देओल जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबानी मुखर्जी, सपना बेदी समेत अन्य अहम भूमिका में थे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के कुछ इलाकों में हुई थी। वहीं पर इसका सेट बनाया गया था।
‘बॉर्डर’ की कास्ट फीस – रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी में सनी देओल ने सबसे ज्यादा फीस ली थी, जो कि 1.2 करोड़ रुपये थी। इसके बाद तब्बू को 20 लाख रुपये, अक्षय खन्ना को 14 लाख रुपये, जैकी श्रॉफ को 11 लाख रुपये, पुनीस इस्सर को 10 लाख रुपये, सुनील शेट्टी को 6 लाख रुपये, कुलभूषण खरबंदा को भी 6 लाख, सुदेश बेरी को 4 लाख रुपये, पूजा भट्ट को 1 लाख रुपय और राखी गुलजार को सबसे कम 70,000 रुपये का भुगतान किया गया था।
‘बॉर्डर 2’ की कास्ट फीस – करीब 150-250 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘बॉर्डर 2’ की कास्ट फीस की बात करें तो सनी देओल ने ₹50 करोड़, वरुण धवन ने 8 करोड़ से 10 करोड़ रुपये, दिलजीत दोसांझ ने 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अहान शेट्टी की फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं। अगर अनुमान लगाएं तो वह 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
‘बॉर्डर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – ‘बॉर्डर’ ने भारत में 39.6 करोड रुपये का नेट कलेक्शन किया था। और बजट से 296% का प्रॉफिट कमाया था। वहीं ओपनिंग डे पर इसने 1.12 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस हिला डाला था। और पहले हफ्ते इसकी कमाई 6.19 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। बताया जाता है कि ये इकलौती वॉर फिल्म है, जिसका फुटफॉल 3.7 करोड़ था। यानी इतने दर्शक मूवी को देखने को लिए थिएटर पहुंचे थे। अब ये रिकॉर्ड सीक्वल तोड़ पाती है या नहीं, देखना दिलचस्प होगा।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘बॉर्डर’ कास्ट फीस: सनी देओल ने वसूले थे अक्षय खन्ना से 757% ज्यादा रुपये, जानिए किसे मिले सबसे कम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website