
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का कहना है कि वो कभी भी किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति से दूर रहना पसंद करता हूं। सभी दलों के साथ दोस्ती है। लेकिन किसी एक पक्ष से न कभी जुड़ा हूं और आगे ऐसी कोई योजना नहीं है।” आमिर से सवाल किया गया कि क्या वो राज्यसभा जाएंगे? उन्होंने कहा- “अच्छा काम करने के लिए राजनीति में जाने की जरूरत नहीं है। आज जो कुछ कर रहा हूं उसमें मुझे काफी खुशी है।” एक कार्यक्रम के सिलसिले में पुणे आए अभिनेता से फिल्म, राजनीति और इससे जुड़े तमाम सवाल किए गए। कई सवालों पर बेबाक अंदाज में जवाब देने वाले आमिर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण को लेकर पूछे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। उनसे पूछा गया था कि क्या वो इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे?
आमिर महाराष्ट्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में पानी फाउंडेशन के जरिए वाटर हार्वेस्टिंग के लिए काम कर रहे हैं। वो पुणे में इसी मकसद से थे। उन्होंने कहा, “एक महाराष्ट्रीयन होने के नाते महाराष्ट्र में पानी फाउंडेशन का काम शुरू किया। महाराष्ट्र को इसकी जरूरत थी।” उन्होंने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम के लिए गांवों के बाद वो मुंबई जैसे शहरों में भी जाएंगे। ताकि बारिश के दिनों में उनके डूबने का कुछ हल निकाला जा सके। सिंचाई पर सरकारी योजनाओं और उनकी भूमिका पर अमिर ने कहा, “जो लोग सरकार में होते हैं वो आम लोग ही होते हैं। सोशल फैब्रिक बढ़ेगी तो सरकार का काम अच्छा होगा। हर क्षेत्र में टॉप क्लास का काम कम होता दिखाई दे रहा है। इसलिए सोशल फेब्रिक अच्छा होना चाहिए। पहले हम क्या कर रहे हैं उसे देखें। उसके बाद दूसरों की तरफ उंगली उठाए। जापान में होटलों में टिप नहीं लेते। वो लोग काफी खुद्दार होते हैं। जो टिप नहीं लेते वो घुस कैसे लेंगे? ऐसी भावना हमारे अंदर भी पैदा होनी चाहिए। जिसके बाद काफी अच्छा काम हो सकता है।”
Home / Entertainment / Bollywood / राजनीति में दिलचस्पी नहीं, जो काम कर रहा हूं उसी में खुश : आमिर खान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website