लंदन. इंग्लैंड में गुरुवार को कई पदों के लिए इलेक्शन्स हो रहे हैं। लेकिन नजरें लंदन के मेयर पद पर टिकी हुई हैं। दरअसल, यहां पहली बार किसी मुस्लिम के जीतने की संभावना बन रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी के 45 वर्षीय सादिक खान कंजरवेटिव पार्टी के जैक गोल्डस्मिथ व लिबरल डेमोक्रेट की कैरोलिन पिदगियॉन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, सादिक के विरोधी हिंदू और सिख वोटर्स को लुभाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान में एक ड्राइवर के बेटे हैं सादिक…
– सादिक ह्यूमनराइट्स लॉयर के तौर पर करियर की शुरुआत की। फिर सांसद बने।
– वे 2005 से टूटिंग सते लेबर पार्टी के सांसद हैं। अगर जीतते हैं, तो पूर्व बस ड्राइवर का बेटा यूरोप का सबसे ताकतवर मुस्लिम लीडर बन सकता है।
– 2009-10 में वे गॉर्डन ब्राउन गवर्नमेंट में मिनिस्टर पद पर रह चुके हैं।
124 काउन्सिल के लिए हो रही वोटिंग
– स्कॉटिश संसद, वेल्स की नेशनल असेंबली, नॉर्दन आयरलैंड असेंबली और इंग्लैंड की 124 काउन्सिल के लिए वोटिंग जारी है।
– लंदन, ब्रिस्टल, लिवरपूल और साल्फोर्ड में मेयर के लिए वोटिंग हो रही है, जबकि ओगमोर और शेफील्ड ब्राइटसाइड में संसदीय उप-चुनाव हो रहा है।
शुक्रवार को रिजल्ट
– वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी। ज्यादातर रिजल्ट का अनाउंसमेंट इसी दिन होगा।
– हालांकि, कुछ इंग्लिश काउन्सिल के रिजल्ट्स शनिवार तक डिक्लेयर नहीं होंगे।
– वहीं, नॉर्दन आयरलैंड का रिजल्ट रविवार तक आने की संभावना है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website