
सउदी अरब में फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग के बाद शाहरुख खान रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने। उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की को-स्टार काजोल भी इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इस इवेंट में शाहरुख खान अपनी इसी फिल्म का पॉप्युलर सॉन्ग गाते नजर आए।
प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख के लिए किया चियर – जब शाहरुख खान ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाते नजर आते हैं तो इस इवेंट में मौजूद प्रियंका चोपड़ा उनके लिए तालियां बजाती दिख रही हैं। प्रियंका फ्रंट लाइन में बैठी दिख रही हैं। शाहरुख खान को जब अवॉर्ड मिलता है तो प्रियंका उनके लिए चियर भी करती नजर आ रही हैं। स्टेज पर प्रियंका के साथ काजोल भी पहुंचीं, जहां शाहरुख खान ने अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को याद किया।
फिल्म ‘बाजीगर’ का डायलॉग भी बोला, जिसपर खूब सीटियां और तालियां बजीं – इसी मंच पर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘बाजीगर’ का डायलॉग भी बोला, जिसपर खूब सीटियां और तालियां बजीं। शाहरुख खान इस साल उन तीन विनर्स में से एक हैं जिन्हें इस साल का Yusr Awards दिया गया। वह रेड कार्पेट पर की भी शान बढ़ाते दिखे।
शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ देखने की अपील – इस इवेंट के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ देखने की अपील तो लोगों से कर ही रहे हैं साथ ही फैन्स से फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ देखने के लिए भी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे 25, 21 और 9 साल के हैं और वे भी उनकी इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं, इसलिए आप सबको भी एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी -वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘डंकी’ के अलावा शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ में नजर आएंगे, जिसनमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘जवान’ भी है जिसमें विजयसेतुपति और नयनतारा हैं। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website