
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या के लिए जिन 10 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई गई है वे संभवत: घर वापस लौट सकेंगे क्योंकि उनकी सजा अब कारावास में बदल गई है।
दरअसल एक परमार्थ संस्था ने उनकी माफी के लिए जरूरी धन पीड़ित परिवार को दिया, जिसके बाद सजा में परिवर्तन किया गया। पंजाब के रहने वाले इन 10 लोगों को पिछले वर्ष अक्तूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी। मीडिया की खबर के मुताबिक, अल आइन कोर्ट ऑफ अपील्स ने ‘बल्ड मनी’ के भुगतान के बाद इन सभी की मौत की सजा को कारावास में बदल दिया है। 10 में से दो लोगों को साढ़े तीन वर्ष, तीन लोगों को तीन वर्ष, दो अन्य को डेढ़ साल जबकि अन्य तीन को एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।
भारतीय दूतावास में सामुदायिक मामलों के प्रथम सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि यह फैसला आरोपियों और उनके परिजनों के लिए राहत की बात है। ये सभी जुलाई 2015 से जेल में बंद थे और अक्तूबर 2016 में इन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website