
शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, जिसके लिए वह बेस्ट लहंगा चूज करती है। लड़कियां लहंगा खरीदते समय उसके कलर और डिजाइनिंग का खास ख्याल रखती हैं लेकिन वह ब्लाउज डिजाइन पर ध्यान ही नहीं देती। अब समय आ गया है कि आप बोरिंग डिजाइन्स को गुड़बाय कह दें क्योंकि मार्केट में अब बैक-नेक ब्लाउज डिजाइन की भी काफी वैरायटी आ चुकी है, जो ट्रैंडी होने के साथ उन्हें मॉडर्न ब्राइडल लुक भी देंगे। लहंगे के साथ-साथ आप इन ट्रैंडी ब्लाउज डिजाइन्स को साड़ी के साथ भी ट्राई सकती हैं। चलिए देखते हैं बैक-नेक ब्लाउज के कुछ ट्रैंडी स्टाइल।
1. कट-वर्क ब्लाउज डिजाइन (Cutwork Blouse)
2. डिजाइनर ब्लाउज विद ओपन बैक नेक
3. ब्रोच के साथ डीप वी-नेक ब्लाउज
4. सिल्वर एम्ब्रायडरी के साथ राउंड पोट ब्लाउज
5. हाई बैक-नेक ब्लाउज
6. द डोली डिजाइनर ब्लाउज विद हैंगिग झुमके
7. टैसल के साथ ओपन बैक नेक ब्लाउज
8. ओपन बैक-नेक डिजाइन विद मल्टीपल डोरी
9. स्वीटहार्ट बैक-नेक ब्लाउज डिजाइन विद हैंगिग टैसल
10. हैवी एम्ब्रायडरी बैक-नेक डिजाइन्स
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website