वॉशिंगटन. सोनी स्टूडियो ने हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रैग को जेम्स बॉन्ड का रोल दोबारा अदा करने के लिए करीब एक हजार करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। सोनी और डेनियल के बीच इस ऑफर पर बातचीत चल रही है। 48 साल के डेनियल बॉन्ड सीरीज की चार फिल्मों में 007 का किरदार निभा चुके हैं। इसी साल उन्होंने 667 करोड़ रुपए के ऑफर को ठुकरा दिया था।
जेम्स बॉन्ड के रोल के कई एक्टर दौड़ में …
– radaronline.com ने इस खबर का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, सोनी स्टूडियो बॉन्ड सीरीज की दो फिल्में लाना चाहता है। इसके लिए डेनियल से बातचीत चल रही है।
– हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इदरिस एल्बा, मिशेल फासबेंडर और टॉम हिडलेस्टन से भी इसी रोल के लिए बात चल रही है।
– डेनियल ने इस सीरीज की अब तक चार मूवी कसिनो रॉयल, क्वॉन्टम ऑफ सोलेस, स्काईफॉल और स्पेक्टर की हैं।
– रिपोर्ट के मुताबिक, अगर डेनियल सोनी से डील करते हैं तो वो करीब 1000 करोड़ रुपए कमाएंगे। फीस के अलावा एन्डोर्समेंंट भी उन्हें मिलेंगे।
किस मूवी से कितना कमाया डेनियल ने
– डेनियल ने कसिनो रॉयल से 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ 61 लाख रुपए) की कमाई की थी।
– क्वॉन्टम ऑफ सोलेस से 6 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपए), स्काईफॉल से 15 मिलियन डॉलर (करीब 99 करोड़ 69 लाख रुपए) और स्पेक्टर से 52 मिलियन डॉलर (करीब 345 करोड़ रुपए) कमाई की थी।
667 करोड़ का ऑफर नहीं किया कबूल
– बॉन्ड सीरीज की दो फिल्मों के लिए डेनियल को एमजीएम स्टूडियो ने इसी साल 667 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था।
– उन्होंने यह मूवी करने से मना कर दिया था। इस ऑफर में एंडोर्समेंट और प्रॉफिट शेयर भी शामिल थे।
007 की 24 मूवीज रिलीज हुईं हैं अब तक
– जेम्स बॉन्ड सीरीज की अब तक कुल 24 मूवी आ चुकी हैं। पहली मूवी 1962 में आई थी।
– डेनियल क्रैग को मिलाकर कुल 7 एक्टर्स जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा चुके हैं। इनके नाम शॉन कॉनरी, वूडी एलन, जॉर्ज लेजनबाय, रॉजर मूर, टिमोथी डाल्टन और पियर्स ब्रॉसनन हैं।