वाशिंगटन : अमरीका के कैलिफोर्निया में एक पूर्व स्कूल कोच को स्कूल में हुए कार्यक्रम के बाद 7 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 105 साल की सजा सुनाई गई है।
खबरों के मुताबिक, पूर्व कोच रोनी ली रोमन (44) को मंगलवार को लॉस एंजल्स काऊंटी की ऊपरी अदालत से अधिकतम सजा मिली। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, रोमन को 7 जून को बच्चियों से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था। उसने 6 अपराधों को स्कूल के मैदान पर अंजाम दिया था जबकि 7वें अपराध को एक पीड़िता के घर पर अंजाम दिया था।