Friday , August 1 2025 8:06 PM
Home / Sports / 12 साल और 43 दिन, करुण नायर का कमबैक भूल जाएंगे आप, इस बल्लेबाज की इंतजार की कहानी और भी दर्दनाक

12 साल और 43 दिन, करुण नायर का कमबैक भूल जाएंगे आप, इस बल्लेबाज की इंतजार की कहानी और भी दर्दनाक


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। एक ओर जहां टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाह रही है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के फिराक में है।
करुण नायर ने संभाली टीम इंडिया की पारी – पांचवें टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया जब पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी तो उन्होंने 83 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे करुण नायर। नायर को फॉर्म को देखते हुए हर किसी को यही लगा कि वह भी इस मुश्किल विकेट पर ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे, लेकिन करुण नायर दिन के खत्म होने तक टिके रहे और एक छोर से टीम इंडिया की पारी को संभाले रखा। उन्होंने दिन खत्म होने तक 98 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट खोकर 204 रन रहा।
करुण नायर अभी भी इस मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके पास शतक पूरा करने का शानदार मौका है। बता दें कि करुण नायर ने इस मुकाबले में जो अर्धशतक लगाया, वह 8 साल और 227 दिनों के बाद आई। उन्हें इसके लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर करुण नायर पूरी तरह से छा गए और हर कोई उनके कमबैक को सबसे बेस्ट बताने लगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करुण नायर की कमबैक की कहानी कुछ भी नहीं है।
असली कमबैक को ये है – करुण नायर से भी ज्यादा लंबे समय तक एक भारतीय बल्लेबाजी को अपने अर्धशतक का इंतजार करना पड़ा था। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि पार्थिव पटेल हैं। जी हां पार्थिव पटेल टीम इंडिया के एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज रहे जिनकी बातें बहुत कम की जाती है। बता दें कि पार्थिव पटेल को दो अर्धशतक के बीच 12 साल और 43 दिन का इंतजार करना पड़ा है। उनकी कमबैक की कहानी और भी ज्यादा दर्दनाक रही है।
दो अर्धशतक के बीच सबसे ज्यादा समय का इंतजार करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
1. पार्थिव पटेल – 12 साल और 43 दिन
2. फवाद आलम – 11 साल और 167 दिन
3. रॉबिन पीटरसन – 9 साल और 289 दिन
4. करुण नायर – 8 साल और 227 दिन