
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि 100 से अधिक बहुमंजिला इमारतों के बाहरी ढांचे पर लगे अग्निरोधी सुरक्षा आवरण सुरक्षा जांच में खरी नहीं उतरीं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मे ने बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘बुधवार की सुबह तक देश भर के 37 स्थानीय प्राधिकार क्षेत्रों की 120 बहुमंजिला इमारतों की क्लैडिंग का परीक्षण किया गया और वह अग्निरोधी जांच में असफल पाए गए।’
लंदन के ग्रेनफेल टॉवर में लगी भीषण आगे के बाद इमारतों की सुरक्षा जांच की जा रही है। 24 मंजिला ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग में 79 लोगों की मौत हो गई थी। ब्रिटेन में 8 जून को हुए आम चुनाव के बाद से पहली बार प्रश्नकाल के दौरान सदन में मौजूद रहीं मे ने स्थानीय अधिकारियों से खुद अपनी इमारतों की सुरक्षा जांच करने का आग्रह किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website