Tuesday , December 2 2025 6:06 PM
Home / Sports / IPL 2026 Auction के लिए 1355 प्लेयर्स ने किया रजिस्ट्रेशन, ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं दिया नाम!

IPL 2026 Auction के लिए 1355 प्लेयर्स ने किया रजिस्ट्रेशन, ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं दिया नाम!


आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एथिहाद एरिना में होने वाला है, जिसके लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। बीते 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी थी। फाफ डुप्लेसिस, आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी रिलीज हो गए थे। हालांकि, अब तीनों ही इस बार के ऑक्शन में भी नजर नहीं आएंगे।
जहां रसेल ने आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया और कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ बतौर पावर कोच जुड़ गए। वहीं फाफ डुप्लेसिस ने निलामी से नाम वापस लेकर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है। ग्लेन मैक्सवेल ने मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1355 प्लेयर्स ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडप ग्लेन मैक्सवेल का नाम नहीं है। वहीं सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।
सभी 10 फ्रैंचाइज़ियों की विश लिस्ट प्राप्त करने के बाद सूची में कटौती होगी। आईपीएल ने फ्रैंचाइज़ियों के लिए अपने शॉर्ट लिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की डेडलाइन 5 दिसंबर रखी है। बता दें कि 77 स्लॉट इस बार खाली होंगे, जिसमें 31 विदेशी प्लेयर्स की जगह खाली है।
कैमरन ग्रीन पर लग सकती सबसे बड़ी बोली – आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलिया के कैमरम ग्रीन पर लग सकती है। ग्रीन ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। उनके पीछे बिडिंग वॉर अबू धाबी में हो सकती है।
2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी – रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, रिले रूसोउ, तबरेज़ शम्सी, डेविड विसे, वानिंदु हसरंगा, मतीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, जेसन होल्डर, शाई आशा, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ।