Friday , June 9 2023 6:21 PM
Home / News / India / 14 वर्षीय इस हिन्दुस्तानी छात्र ने दिखाया कमाल, जीत लिया Google अवार्ड

14 वर्षीय इस हिन्दुस्तानी छात्र ने दिखाया कमाल, जीत लिया Google अवार्ड

google-1
चेन्नई। 14 साल के अद्वय रमेश ने एशिया का गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट पुरस्कार जीता है। अद्वय को यह पुरस्कार मछुआरों की सुरक्षा और उत्पादकता बढ़ाने वाले उपकरण के लिए दिया गया। गूगल की ओर से रमेश को 50 हज़ार डॉलर (करीब 33.57 लाख रुपए) की स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। अद्वय गूगल की तरफ से चुने गए 20 फाइनलिस्टों में शामिल हैं।

अद्वय चेन्नई के नेशनल पब्लिक स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। अद्वय का कहना है कि गूगल कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीतना मेरे लिए काफी मायने रखता है। इससे मुझे और सी

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This