हैदराबादः
केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लगभग 15 करोड़ लोगों को कर्ज वितरण की योजना है। वे यहां राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में इस उद्देश्य के लिए 1.85 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। एमएमवाई के जरिए फिलहाल लगभग 3 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि सरकार पिछड़े वर्गों की महिला उद्यमियों को कर्ज देना चाहती है, जिससे वह अपना कारोबार शुरू करने में समक्ष हो सके। तेलंगाना में 3.5 लाख और आंध्र प्रदेश में 6.18 लाख लोगों को इस योजना के तहत कर्ज लिया है।
एक अन्य कार्यक्रम में दत्तात्रेय ने बताया कि सरकार ऑटो रिक्शा चालकों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में मैडीकल सुविधा देने के लिए एक अप्रैल को अधिसूचना जारी कर देगी। यह स्कीम पायलट आधार पर दिल्ली और हैदराबाद में पहले शुरू होगी। इसके लिए 1 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। दत्तात्रेय ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों के अधिक से अधिक कर्मचारियों को सोशल सिक्योरिटी सिस्टम के तहत लाना हमारा लक्ष्य है। वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में बेरोजगारों एवं लघु मध्यम दर्जे के व्यवसाय चलाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई थी परन्तु योजना में बैंकों द्वारा ऋण नहीं दिए जाने से लोग सुविधा से वंचित है। योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है।