Wednesday , January 22 2025 6:23 PM
Home / Off- Beat / सड़क पर रख दिए 15 हजार सिक्के, देखिए आगे क्या-क्या हुआ

सड़क पर रख दिए 15 हजार सिक्के, देखिए आगे क्या-क्या हुआ


लंदन। एयरबीएनबी के होस्ट व लंदन के फोटोग्राफर जैमहल मैक्म्युरन ने हाल ही में अपनी गेस्ट लाना के साथ मिलकर हजारों सिक्कों का ढेर लगाकर एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया। यह सब तब शुरू हुआ जब लाना को यह समझ नहीं आ रहा था कि पिछले आर्ट इंस्टाॅलेशन से बचे 15 हजार सिक्कों का क्या किया जाए। इन ढेरों सिक्कों को घर ले जाने की बजाए लाना और जैमहल को एक शानदार आइडिया आया।
जैमहल ने ट्विटर पर लिखा ‘तो मैंने और एयरबीएनबी गेस्ट ने एक नहर के पास दो पैसे के 15 हजार सिक्के रख दिए और उसके बाद क्या होता है उसकी तस्वीरें खींची।’
जब हिलेरी को जबर्दस्ती गले लगाने लगे ‘ट्रंप’, वीडियो वायरल
आते-जाते कुछ लोगों ने सिक्को का ढेर देखकर उसकी फोटोज ली को कुछ उसके साथ ऐसे खेलने लगे जैसे कि वह कोई रेत का ढेर हो। एक छोटी बच्ची ने अपने बैग में सिक्के भर लिए तो एक व्यक्ति ने सिक्कों पर अपना छाता रखकर उसकी फोटो ले ली।
एक साइकिल सवार वहां रूका और उसने एक मुठ्ठी सिक्के अपनी जेब में डाल लिए। अंत में दो लोगों ने सारे सिक्के उठा लिए और सड़क पर कुछ नहीं बचा।