Wednesday , September 18 2024 4:00 AM
Home / Sports / 17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादहशाह फेडरर हारे, जीतने वाले खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादहशाह फेडरर हारे, जीतने वाले खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

fed-1
हाले वेस्टफालन। टेनिस में विश्व में तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रोजर फेडरर को जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हाले ग्रासकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हराकर बाहर कर दिया। सेमीफाइनल में फेडरर को ज्वेरेव ने दो घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 5-7, 6-3 से हराया।

गौरतलब है कि 17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादहशाह फेडरर गत साल अक्टूबर में बासेल में खिताब पर कब्जा करने के बाद से कोई खिताब नहीं जीते हैं। वहीं ज्वेरेव फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे और वह फेडरर को हराने वाले अब सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
पहले सेट में ज्वेरेव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7-6 से जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे सेट में फेडरर ने वापसी की और 7-5 से सेट जीता। इसके बाद तीसरे सेट में ज्वेरेव ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए 6-3 से सेट और मुकाबला जीतकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया।