Wednesday , March 29 2023 4:01 AM
Home / Business & Tech / हिंदुस्तान ग्लास ने यूरोप मं अपनी इकाई को 175 करोड़ रुपए में बेचा

हिंदुस्तान ग्लास ने यूरोप मं अपनी इकाई को 175 करोड़ रुपए में बेचा

hng-ll
नई दिल्ली: हिंदुस्तान नैशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रीज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एच.एन.जी. ग्लोबल जी.एम.बी.एच. को 2.3 करोड़ यूरो या 175 करोड़ रुपए में बेच दिया है। कम्पनी ने खरीदार के नाम का खुलासा नहीं किया है।

कम्पनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह सौदा 15 जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। पिछले साल सितंबर में कम्पनी ने घोषणा की थी कि उसने एच.एन.जी. ग्लोबल जी.एम.बी.एच. में अपनी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए करार किया है।

वर्ष 2015-16 में एच.एन.जी. ग्लोबल जी.एम.बी.एच. ने 276 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और कम्पनी की कुल आमदनी में 12 प्रतिशत का योगदान दिया था। खरीदार की पहचान के बारे में कम्पनी ने कहा कि यह यूरोप का एक बड़ा ग्लास कंटेनर विनिर्माता समूह है। खरीदार अपने नाम को गोपनीय रखना चाहता है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This