बीजिंग: किसी को इस बात का अंदाजा नही होगा कि अपनी इच्छा की पूर्ति या अपने संग्रहालय में अदभुद वस्तुओं के भंडार के लिए कोई इतनी भारी भरकम धनराशि खर्च कर सकता है। क्या आप एक कटोरा खरीदने के लिए 30.4 मिलियन डॉलर खर्च कर सकेंगें? हां ऐसा ही एक गुमनाम व्यकित ने फोन पर चीन के सम्राट केनेक्सी के कटोरे को 30.4 मिलियन डॉलर में नीलामी के दौरान खरीदा।
कहा जाता है कि बहुत से लोग यादगार वस्तुओं को इकट्ठा करने के लिए कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर चीन के किंग डेनेस्टी के कटौरे की नीलामी हुई। ये कटौरा ग्रेटर चीन क्षेत्र के एक व्यक्ति ने खरीदा। यह जानकारी साउथ वे एशिया के चैयरमेन निकोलस चॉउ ने दी। चॉउ ने कहा यह कटोरा 6 इंच (14.7 सेमी.) डायामीटर का है। जिसको चीनी और पश्चिमी तकनीक के साथ खूबसूरत पेंटिंग के साथ सजाया गया है इसमें डेफोडिल सहित कई तरह के फूलों की नक्कासी की गई है। कहा जाता है कि इस कटोरे का इस्तेमाल चीनी सम्राट 18वीं शताब्दी के शुरू में अपने लिए करता था। ये एक अदभुद नमूने का उदाहरण है। कुल मिलाकर इसके तीन उदाहरण हैं जिसमें इसे शानदार रूप दे रखा है।
कलाकारों की एक छोटी टीम द्वारा बीजिंग में एक वर्कशॉप में इस कटोरे को बनाया गया है। जिसमें यूरोप के कलाकारों की भी मदद ली गई है, जो नई तकनीक और मटीरियल साथ लाए थे। साउथ वे के अनुसार हॉंगकॉंग के नीलामीघरों ने हॉल के वर्षों में एशियाई खरीदारों में अदभुद वस्तुओं को भारी भरकम कीमत पर कीमत पर खरीदने का जुनून देखा गया। इनमें हीरों, हैंडबैग की विक्री शामिल है,जो रिकार्ड कीमत पर बेचे गए। पिछले वर्ष चीन के सॉंग डेनेस्टी के 1000 साल पुराने कटोरे को 37.7 मिलियन अमरीकी डॉलर में बेचा गया। इससे स्पष्ट होता है कि बहुमूल्य वस्तुओं को खरीदने वालों की कमी नहीं है।