वॉशिंगटनः पिता का बेटी के लिए प्यार कुछ खास ही होता है। और बेटी के लिए पिता ही सुपरहीरो होते हैं। इसलिए पिता और बेटी की बॉडिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पिता और बेटी की एेसी ही बांडिग का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में पिता और बेटी Maroon 5 का पॉपुलर सॉन्ग ‘Girls Like You’ पर लिप सिंक करते दिख रहे हैं। 2 साल की बच्ची मायला, पिता के साथ नहाने के बाद बाथरूम में लिपसिंक करती दिख रही हैं।
ये वीडियो बच्ची की मां ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपलोड किया गया है जिसको लाखों व्यूज मिल चुके हैं। ये वीडियो Maroon 5 तक भी पहुंच चुका है। उन्होंने इस वीडियो को रि-ट्वीट भी किया है।लोगों को बच्ची का क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है।लोग इसे फेसबुक, वाट्सऐप और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आप हंसी भी आएगी और बच्ची की एक्टिंग क्यूट भी लगेगी।