
पॉप स्टार शकीरा मेट गाला 2025 में सुर्खियां बटोरने के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके सुपरहिट गाने ‘हिप्स डोंट लाइ…’ को 20 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने ‘द नाइट शो’ में इस गाने पर फिर से परफॉर्म किया और मजमा लूट लिया।
पॉप स्टार शकीरा ने हाल ही में मेट गाला 2025 में सुर्खियां बटोरीं। वो पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ कई जगहों पर नजर आईं। उनके वीडियोज वायरल हुए। अब शकीरा अपने गाने ‘हिप्स डोंट लाई…’ से चर्चा में हैं। ये गाना 20 साल पहले रिलीज हुआ था और खूब धमाल मचाया था। आज भी ये फैंस की जुबान पर रटा हुआ है। शकीरा ने इस खास मौके पर ‘द नाइट शो’ में फैंस को सरप्राइज दिया और इस गाने पर जमकर डांस किया। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
शकीरा ने अपने सुपरहिट गाने पर किया परफॉर्म – ये स्पेशल एपिसोड खासतौर से शकीरा के इस गाने के 20 साल पूरे होने पर आयोजित किया गया। जब सिंगर ने अपने डांस मूव्स दिखाए तो स्टूडियो में दर्शक झूमने लगे। पर उन्हें एक और सरप्राइज मिला, जब रैपर और सिंगर वायक्लेफ जीन भी परफॉर्म करने पहुंचे। शकीरा का डांस देख एक फैन ने लिखा, ‘शकीरा अब OG में से एक है और मुझे बस यह पसंद है कि वह अपने हर काम में अपनी कोलंबियाई और लेबनानी विरासत को कैसे शामिल करती है। शानदार परफॉर्मेंस। दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘जब ये सामने आया तो मैं 10 साल का था, मेरी आंखों में आंसू आ गए।’ एक और लिखते हैं, ‘शकीरा का ‘हिप्स डोंट लाई’ की परफॉर्मेंस कभी पुरानी नहीं हो सकती। 20 साल बाद भी वो स्टेज पर वही आग और जुनून लेकर आती हैं। अविश्वसनीय!’
आज भी हिट है ये गाना – ये ट्रैक आज भी शकीरा का सबसे बड़ा हिट बना हुआ है, क्योंकि ये रिलीज के बाद चार्ट पर छा गया और लंबे समय तक सभी को एंटरटेन करता रहा। ये सिंगर का एकलौता सिंगल है, जो यूएस बिलबोर्ड टॉप 100 में नंबर 1 पर पहुंचा। 55 अन्य देशों में भी टॉप पर रहा।
Home / Entertainment / Hips Dont Lie के 20 साल, Shakira ने डांस से फिर लूटा मजमा, TV पर 48 की हसीना के मूव्स देख लोग बोले- ये जादू है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website