Thursday , July 24 2025 12:37 PM
Home / News / तुर्की में नौका डूबने से 21 लोगों की मौत

तुर्की में नौका डूबने से 21 लोगों की मौत


इस्तांबुल: तुर्की के काला सागर तट के पास शनिवार को एक नौका के डूब जाने से 21 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 10 लोग लापता हैं।
अधिकारियों के अनुसार नाव में प्रवासी सवार थे। करीब 40 प्रवासियों को बचा लिया गया। लेकिन लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान अब भी जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि नाव में करीब 70 लोग सवार थे।