Tuesday , October 14 2025 8:09 PM
Home / Off- Beat / ब्रिटेन में 21 साल के युवक ने दिया बच्ची को जन्म, स्पर्म डॉनर से प्राप्त किया मातृत्व

ब्रिटेन में 21 साल के युवक ने दिया बच्ची को जन्म, स्पर्म डॉनर से प्राप्त किया मातृत्व


लंदन। ब्रिटेन के 21 वर्षीय युवक हेडेन क्रॉस ने अब एक बच्ची को जन्म दिया है। इससे पहले सितंबर 2016 में वह दुनिया भर के मीडिया की सुर्खियों में तब आया था जब उसने घोषणा की थी कि उसके गर्भ में बच्चा पल रहा है।

सेक्स बदलवाने के बाद हेडेन ने एक स्पर्म डॉनर से स्पर्म लेकर मातृत्व प्राप्त किया है। द सन अखबार को दिये इंटरव्यू में हेडेन ने बच्ची ट्रिनिटी ली को फरिश्ता बताया है।

उसे यह बच्ची ऑपरेशन के जरिये हुई। बच्ची 16 जून को ग्लूसेस्टर शायर रॉयल हॉस्पिटल में हुई। हेडेन अब फिर से हॉरमोनल उपचार के जरिये पुरुषत्व को प्राप्त करेगा।

लेकिन इस मामले में ब्रिटिश सरकार की नेशनल हेल्थ सर्विस ने उसकी किसी तरह की आर्थिक मदद करने से इन्कार कर दिया है। इस कार्य में चार हजार पाउंड (करीब चार लाख रुपये) का खर्च आने वाला है।

हेडेन पहले सुपर मार्केट में काम करता था और उसने स्पर्म फेसबुक रिक्वेस्ट के जरिये प्राप्त किया था। अपनी बेटी के बारे में हेडेन ने कहा, वह हर तरह से ठीक है। वह अच्छी है और मैं खुशकिस्मत हूं।

इससे पहले सन 2008 में अमेरिका में थॉमस बेटी नाम के आदमी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। उसने आंशिक रूप से सेक्स परिवर्तन कराया था। वह मां बनने वाला दुनिया का पहला पुरुष था।