
हॉलीवुड एक्ट्रेस बेला थोरेन बोल्ड के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। टाना मोंग्यू से ब्रेकअप के बाद इन दिनों बेला बेंजामिन मस्कलो को डेट कर रही हैं। इसी बीच बेला की बेंजामिन के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, बेला पहली बार अपने नए बॉयफ्रेंड बेंजामिन के साथ शनिवार को 76 वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल प्रीमियर के रेड कार्पेट पर नजर आईं। कपल की रेड कार्पेट पर रोमांटिक और जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
लुक की बात करें तो इस दौरान 21 की बेला डीप नेक मेटेलिक ट्रांसपेरेंट गाउन जिसके प्लगिंग नेकलाइन थी, इस गाउन में वो किलर फिगर दिखाते हुए नजर आईं। इसके साथ न्यूड मेकअप और लो-बन और उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
वहीं, 26 के बेंजामिन ब्लैक पैंटसूट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। रेड कार्पेट पर कपल को देख सबकी निगाहें इनपर टिक गईं। कुछ तस्वीरों में बेला अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ लिपलॉक करती हुई नजर आ रही हैं वहीं बेंजामिन भी उनके साथ कोजी होते हुए दिख रहे हैं। बेला और उनके बॉयफ्रेंड की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि 2017 में टाना मोंग्यू को डेट कर चुकीं बेला का फरवरी में 1 साल बाद ही ब्रेकअप हो गया था। लेकिन बीते कुछ समय पहले दोनों को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के नाइट क्लब के बाहर स्पॉट किया गया था। हालांकि, अब वो मोदसन को छोड़ बेंजामिन को डेट कर रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो बेला ने अपना करियर बतौर चाइल्ड मॉडल शुरु किया था। वो फिल्मों के साथ ही कई टीवी सीरिज में भी बेहतरीन एक्टिंग करती देखी जा चुकी हैं। उनका जन्म ब्रिटेन के फ्लोरिडा में साल 1997 को हुआ था। बेला की तीन बहनें हैं और वो भी पेशे से एक्ट्रेस हैं। उनका परिवार इटली का रहने वाला हैं। उन्होंने साल 2003 में ‘स्टक ऑन यू’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
Home / Entertainment / Bollywood / रेड कार्पेट पर नए बॉयफ्रेंड संग कोजी हुईं 21 की हसीना, डीप नेक गाउन में दिखा किलर फिगर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website