थीम पार्क में कल्चरल एक्टिविटी के दौरान डांस करते आर्टिस्ट।
बीजिंग।चीन के यिनचुआन शहर में इस्लामिक सेंटर बनाया जा रहा है। 24,700 करोड़ रुपए (3.7 बिलियन डॉलर) की लागत से बन रहा ये थीम पार्क 2020 तक पूरा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि मुस्लिम देशों के साथ रिश्ते सुधारने के लिए चीन ने ये कदम उठाया है। बता दें कि मुस्लिमों को लेकर चीन की इमेज काफी खराब है। यहां रहने वाले उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार और उनके शोषण की खबरों को लेकर चीन हमेशा विवादों में रहता है। दुबई के लिए शुरू हो चुकी है डायरेक्ट फ्लाइट…
– निंगजिया रीजन के यिनचुआन में ये थीम पार्क बनाया जा रहा है। ये ‘वर्ल्ड मुस्लिम सिटी’ के नाम से चर्चा में है। ये जगह राजधानी बीजिंग से करीब 900 किलोमीटर दूर है।
– शहर के पास ही 900,000 स्क्वेयर फुट का यिनचुआन हेडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी तैयार किया गया है। हाल ही में एमीरेट्स एयरलाइन दुबई से यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है। फ्यूचर में यहां से अम्मान और कुआलालंपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाएंगीं।
– शहर की सभी सड़कों पर मेंडेरिन, अंग्रेजी और अरबी भाषा में साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं।
– बता दें कि निंगजिया में बड़ी संख्या में हुई मुस्लिम कम्युनिटी रहती है, जो मेंडेरियन भाषा बोलती है और जातीय आधार पर चीन की मेजोरटी हैन जैसी ही है।
लेकिन, उइगर मुस्लिमों पर करता है अत्याचार
– वहीं दूसरी ओर, चीन के इस कल्चरल रेवोल्यूशन को संदेह की नजरों से भी देखा जा रहा है। बता दें कि यहां रहने वाले उइगर मुस्लिमों पर पाबंदियों को लेकर चीन हमेशा चर्चा में रहता है।
– शिनजियांग रीजन में रहने वाली इस मुस्लिम कम्युनिटी पर अत्याचार और रिलीजियस सेंसरशिप के कई मामले सामने आते रहे हैं।
– शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों की आबादी 45 फीसदी है।
– चीन का मानना है कि उइगर लीडर्स आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
– 2015 में चीन ने रमजान के दौरान उइगर मुस्लिमों के रोजे रखने पर बैन लगा दिया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website