
जीएसटी कटौती का असर गाड़ियों की बिक्री पर ज्यादा दिखाई दिया है। सितंबर में सभी कंपनियों ने रेकॉर्ड बिक्री की है। इसमें मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी शामिल है।
सितंबर का महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए धमाकेदार साबित हुआ है। इसका कारण जीएसटी रिफॉर्म्स रहा। सरकार ने जीएसटी में कटौती की जिससे कारों की बिक्री बढ़ गई। इसमें मर्सिडीज-बेंज भी शामिल रही। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बताया कि उन्होंने सितंबर में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है। पिछले साल सितंबर की तुलना में इस बार 36% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने बताया कि जीएसटी 2.0 सुधारों का असर नवरात्रि की बिक्री में साफ दिखा। नवरात्रि के नौ दिनों में 2500 गाड़ियां बिकीं, जो मर्सिडीज-बेंज के लिए भारत में नवरात्रि की अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है। कंपनी का मानना है कि कारों में यह तेजी अक्टूबर में भी जारी रहेगी।
लोगों की मांग हुई पूरी – मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, संतोष अय्यर ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के कारण मर्सिडीज-बेंज ने सितंबर में अब तक की सबसे अच्छी बिक्री की है। इससे लोगों की रुकी हुई मांग पूरी हुई। उन्हें उम्मीद है कि त्योहारी सीजन की यह खरीदारी अक्टूबर में भी जारी रहेगी, क्योंकि धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी लोग जमकर खरीदारी करते हैं।
कुल 5000 से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री -सितंबर 2025 में हुई यह रेकॉर्ड बिक्री मर्सिडीज-बेंज की दूसरी तिमाही (FY 25-26) की भी सबसे अच्छी बिक्री साबित हुई। इस तिमाही में कुल 5119 गाड़ियां बिकीं। ‘कोर लग्जरी’ और ‘टॉप-एंड लग्जरी’ गाड़ियों की लगातार मांग ने इस बेहतरीन बिक्री में योगदान दिया। दूसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) की बिक्री में भी अच्छी वृद्धि देखी गई, जो कुल बिक्री का 8% रहा।
मर्सिडीज-बेंज भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों (BEV) को बढ़ावा दे रही है। इनकी कुल बिक्री में हिस्सेदारी 8% है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 10% की वृद्धि हुई है, जिसमें EQS SUV की बिक्री सबसे ज्यादा रही। टॉप-एंड G 580 Edition 1 with EQ Technology इस साल के लिए पहले ही बिक चुकी है और अगली डिलीवरी के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
Home / Business & Tech / सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website