Wednesday , October 15 2025 2:27 PM
Home / Off- Beat / पढ़ी-लिखी पत्नी से 27 साल करवाया घर का काम, अब देगा 1.27 करोड़ रुपए मुआवजा

पढ़ी-लिखी पत्नी से 27 साल करवाया घर का काम, अब देगा 1.27 करोड़ रुपए मुआवजा


अर्जेंटीना में पति द्वारा पत्नी को मुआवजे का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक स्थानीय अदालत ने पति को 27 साल साथ रहने के बाद पत्नी को 1.27 करोड़ रुपए मुावजा देने का आदेश दिया है। महिला की उम्र अब 70 साल हो चुकी है। वह काफी पढ़ीलिखी है। उसके पास अर्थशास्त्र की डिग्री है, लेकिन शादी के बाद उसने पति के कहने पर अपना करियर छोड़ दिया था।
दरअसल अर्जेंटीना के रहने वाले एक शख्स ने 1981 में एक पढ़ी-लिखी लड़की से शादी की जिसके पास अर्थशास्त्र की डिग्री थी और वो चाहती तो उस वक्त जॉब करके पति से ज्यादा कमा सकती थी लेकिन उसके पति ने फैसला किया कि वो शादी के बाद घर का काम करेगी और पति नौकरी करेगा।पत्नी ने बात मान ली पूरा दिन घर का काम करती थी। शादी के 27 साल बाद दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी जिसके बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया।
उस वक्त महिला की उम्र 60 साल थी और उसने तलाक की खबर सुनकर नौकरी की तलाश की लेकिन बुढ़ापे के कारण उसे नौकरी नहीं मिली। मामला कोर्ट तक पहुंचा तो पता चला कि महिला पढ़ी-लिखी होते हुए उसे काम नहीं करने दिया और अब वो तलाक लेती है तो रोटी-रोटी को मोहताज हो जाएगी।
जिसके बाद कोर्ट ने महिला के पूर्व पति को अपनी डिग्रीधारक पत्नी को 27 साल तक घर का काम करने के एवज में 1.27 करोड़ रुपए देने का आदेश दिया।न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि समाज में आज भी महिलाओं द्वारा किए जाने वाले घर के काम की कोई अहमियत नहीं होती। उन्हें इसके बदले कोई तनख्वाह नहीं दी जाती है।