
देश लॉकडाऊन की समस्या का समाना कर रहे हैं। इस दौरान ट्रेन, हवाई यातायात और सार्वजनिक वाहनों पर रोक लगा दी गई । यही हाल यूरोप में भी हुआ, लॉकडाउन के कारण हजारों लोग दूसरे देशों में फंस गए। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ऐसे में लॉकडाउन के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे रोमियो कॉक्स अपनी दादाी को मिलने के लिए ऐसा कदम उठाया जिससे दुनिया हैरान है। रोमियो ने अपनी दादी से मिलने के लिए पैदल ही 2800 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान रोमियो ने इटली से ब्रिटेन तक का सफर तय किया। इन दिनों इस बच्चे की कहानी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। रोमियो ने 20 जून को अपने सफर की शुरूआत की।
उसने अपने पिता के साथ इटली के सिसली के पलेर्मों से लंदन तक का सफर तय किया। दोनों अपनी यात्रा के दौरान इटली, स्विट्जरलैंड, फ्रांस से गुजरते हुए ब्रिटेन पहुंचे। तीन महीने चलने के बाद दोनों 21 सितंबर को ब्रिटेन पहुंचे।
लंदन पहुचंने पर दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है। आइसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद ही रोमियो अपनी दादी से मुलाकात कर पाएगा। रोमियो और उसके पिता ने अपनी यात्रा के दौरान ‘रेफ्युजी एडुकेशन एक्रोस कंफ्लिक्ट्स’ की मदद के लिए 11.4 लाख रुपए (12 हजार पाउंड) की राशि भी जुटाई है।
Home / Off- Beat / दादी के लिए 2800 KM पैदल चलकर लंदन पहुंचा 10 साल का मासूम कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के कई
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website