Wednesday , October 15 2025 2:12 AM
Home / Off- Beat / जमीन से उठकर शख्स के साथ जाकर लिपटकर सोए 3 चीते

जमीन से उठकर शख्स के साथ जाकर लिपटकर सोए 3 चीते


आम तौर पर सामने चीता, तेंदुआ और शेर आ जाए तो किसी के भी डर से होश उड़ जाएं। पर एक इंसान के साथ तीन चीते सो रहे हैं वो भी उसके साथ ऐसे चिपक कर जैसे बहुत गहरा और पुराना रिश्ता हो तो यह सुनकर थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि एक शख्स के साथ तीन चीते सो रहे हैं। यह वीडियो IFS ऑफिसर परवीन कासवान ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- तो चीता क्या प्रेफर करता है। हार्ड कंक्रीट और गर्म कपड़े, सब बहुत प्यारे लग रहे हैं।’
वीडियो में दिख रहा कि एक शख्स सो रहा है तभी उसके पास सो रहा एक चीता उठता है और खड़ा हो जाता है। शख्स की भी नींद खुल जाती है और वो बिस्तर ठीक करता है ताकि चीता फिर लेट सके लेकिन चीता शक्स के पास जाकर उससे लिपट कर सो जाता है। इसका बाद दूसरा चीता उठता है तो वो भी पहले चीता और शख्स के साथ लिपट जाता है। इसका बाद तीसरा उठता है और सख्स के पैरों की तरफ लिपट कर सो जाता है। तीनों जमीन से ुउठकर शख्स के साथ बिस्तर पर लेट जाते हैं।