मेक्सिको में एक बंदूकधारी ने चर्च में लाइव सेरेमनी के दौरान एक पादरी और तीन अन्य लोगों के अपहरण कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बंदूकधारी द्वारा इन लोगों को अपहरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 2 सिंगर गा रहे हैं। इस दौरान एक शख्स उनके सामने आते ही उनको अपने साथ ले जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार शाम को फेसबुक और यूट्यूब पर स्ट्रीमिंग दौरान हुई। राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस के बाहरी इलाके डीकिनि में सातवें दिन एडवेंटिस्ट गॉस्पेल क्रेयोल मिनिस्ट्री चर्च में ये अपहरण हुआ। ग्रेगरी एम. फिगारो, जिनके पिता ग्रेगर फिगारो मंत्रालय के संस्थापक हैं ने बताया कि आठ से 10 बंदूकधारी दो वाहनों में पहुंचे और पादरी सहित तीन अन्य लोगों का अपहरण कर लिया।
उन्होंने कहा कि अगर यह हो सकता है, तो देश में कुछ भी संभव है क्योंकि किसी भी संस्थान के लिए कोई सम्मान नहीं है, चाहे वह चर्च या स्कूल हो। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में यहां पर हिंसा बढ़ी है।
This just happened at my church in Haiti like 20 min ago😭😭😭😭🙌🏾🤦🏾♂️🤦🏾♂️🤦🏾♂️ please help😩😩 pic.twitter.com/cNWYNAKhFt
— Marc🇭🇹 (@marcbrianvil) April 2, 2021