
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई है। 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान ऋषभ पंत की वापसी हुई है। इंजरी की वजह से पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहे थे।
भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी वापसी हुई है। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इसके पीछे उनकी फिटनेस को वजह बताया गया था। आकाश ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में वापसी की है। हालांकि, हम बात करने वाले हैं उन 3 खिलाड़ियों की जो मौके के हकदार थे। लेकिन, उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया।
1)मोहम्मद शमी – अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीसीसीआई सिलेक्टर्स लगातार इग्नोर कर रहे हैं। फिट होने के बावजूद उनको मौका नहीं मिल रहा है। वेस्टइंडीज के बाद अब दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से भी उनको ड्रॉप कर दिया गया है। बता दें कि इस वक्त शमी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने रणजी के 3 मैचों में हाल ही में 15 विकेट लिए थे।
2) सरफराज खान – डॉमेस्टिक क्रिकेट में लगातार परफॉर्म करने वाले सरफराज खान को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका नहीं मिला। खान आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। खान ने इसके बाद इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए भी रन बनाए थे। इतना ही नहीं बल्कि खान ने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है। इसके बावजूद उनको मौका नहीं मिल रहा है।
3)करुण नायर – 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने के बाद करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर खेलने का मौका मिलता है और सिर्फ एक सीरीज बाद ही उन्हें ड्रॉप कर दिया जाता है। भले ही करुण नायर फेल रहे। लेकिन, इंग्लैंड दौरे के बाद वह एक मौका डिजर्ड करते थे। फिलहाल, नायर रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं और शतक पर शतक ठोक रहे हैं। करण नायर को भी वेस्टइंडीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मौका नहीं मिला है।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
Home / Sports / 3 खिलाड़ी जिनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिलना चाहिए था मौका, BCCI ने इग्नोर कर दिया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website