
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया था। आइये जानते हैं कौनसी टीमें उनको इस निलामी में खरीद सकती हैं।
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाला है। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है। ऐसे में पथिराना ऑक्शन का हिस्सा होंगे। आइये आपको बताते हैं उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में जो उनको इस निलामी में खरीद सकती हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स – लखनऊ सुपर जायंट्स भी आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मथीशा पथिराना को खरीद सकती है। लखनऊ के पास कोई विदेशी तेज गेंदबाज भी नहीं है। तो वे पथिराना को टारगेट कर सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में मथीशा पथिराना पर बड़ी बोली लगा सकती है। दिल्ली के पास क्वालिटी विदेशी पेसर सिर्फ मिचेल स्टार्क ही है। दुष्मंता चमीरा उस तरीके से स्टार्क का साथ शायद न दे पाएं जिस तरह पथिराना दे सकते हैं। ऐसे में दिल्ली पथिराना को खरीद सकती है।
कोलकाता नाइटराइडर्स – कोलकाता नाइटराइडर्स भी एक अच्छे विदेशी पेसर की तलाश में होगी। ऐसे में केकेआर मथीशा पथिराना को ऑक्शन में टारगेट कर सकती है और उनपर बड़ी बोली लगा सकती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website