Saturday , December 27 2025 2:46 AM
Home / Sports / महिला विश्व कप की प्राइस मनी में 300% का इंक्रीमेंट, राशि एक अरब रुपये के पार, विनर्स-रनरअप को मिलेंगे इतने

महिला विश्व कप की प्राइस मनी में 300% का इंक्रीमेंट, राशि एक अरब रुपये के पार, विनर्स-रनरअप को मिलेंगे इतने


भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप का आयोजन होगा, जिसका फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी में लगभग 300% की वृद्धि की है।
महिला वनडे विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है। वहीं फाइनल मुकाबला 2 नवंबर खेला जाएगा। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा आईसीसी की ओर से प्राइज मनी का भी ऐलान किया गया है। जिसे देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। आईसीसी की ओर से प्राइज मनी में लगभग 300% का इंक्रीमेंट किया गया है। इससे यह पता चलता है कि आईसीसी महिला क्रिकेट के लिए काफी ज्यादा सोच रहा है।
एक अरब रुपये से ज्यादा की धनराशि – आईसीसी की ओर से महिला विश्व कप के लिए कुल 13.88 मिलियन डॉलर की प्राइज मनी की घोषणा की गई है। जो भारतीय रुपये में 122.5 करोड़ रुपये होते हैं। यह रकम 1 अरब से भी ज्यादा है। बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को इस घनराशि में से 4.48 मिलियन डॉलर मिलेंगे। जो भारतीय रुपए में 39.5 करोड़ रुपये होंगे। वहीं रनर अप टीम को 2.24 मिलियन डॉलर मिलेंगे। यह भारतीय रुपये में 19.77 करोड़ रुपए होंगे। यह घनराशि पिछले बार के मुकाबले काफी ज्यादा है।
सेमीफाइनल में जाने के बाद भी मिलेंगे इतने रुपये – वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट टीम को 1.12 मिलियन डॉलर मिलेंगे। यह भारतीय रुपये में 9.88 करोड़ होते हैं। इसके अलावा 5वें और छठे स्थान पर फिनिश करने वाली टीमों को 7 लाख डॉलर और 7वें और 8वें स्थान पर फिनिश करने वाली टीम को 2.8 लाख डॉलर दिए जाएंगे। इसके अलावा वर्ल्ड में भाग लेने वाली सभी टीमों को 2.5 लाख डॉलर मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के दौरान प्रति जीत पर 34,314 डॉलर दिए जाएंगे। महिला क्रिकेट को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।
पुरुषों को भी नहीं मिले इतने पैसे – बता दें कि हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी आईसीसी ने इतनी बड़ा प्राइज मनी का ऐलान नहीं किया था। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद 2.45 मिलियन डॉलर मिले थे। जो भारतीय रुपये में 21.6 करोड़ रुपए होते हैं।