
अमेरिका में रविवार 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इससे पहले देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें से एक चर्चित प्रतियोगिता होती है सबसे ज्यादा बर्गर खाने की। पिछले साल इसे जीतने वाली मॉली शूलर को इस बार अपना इनाम पिछली बार दूसरे स्थान पर रहे डैन ‘किलर’ केनेडी के साथ शेयर करना पड़ा। दोनों ने 10 मिनट में 34 बर्हर खाए और चैंपियनशिप ट्रोफी शेयर की।
कैलिफोर्निया की मॉली के नाम इससे पहले 35 बर्गर खाने का रिकॉर्ड है। स्थानीय फास्ट फूड चेन Z-Burger ने सालाना इंडिपेंडेंस बर्गर ईटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया था। इसमें अमेरिका के 14 ‘प्रफेशनल ईटर्स’ शामिल हुए। ये $4,350 के लिए कंपीट कर रहे थे जबकि ग्रैंड प्राइज $1,750 कैश का था। पूरा बर्गर खाने के बाद दो मिनट इंतजार किया गया यह देखने के लिए असल में जितना उन्होंने खाया है, वह अंदर गया या नहीं।
हल साल इस इवेंट के लिए भारी भीड़ जुटती है। बाद में फ्री में बर्गर भी खाने के लिए लोग आते हैं। इस बार के विजेताओं ने जीतने के बाद मीडिया को तस्वीरें दीं। दोनों ने ट्रोफी और कमर पर बंधी चैंपियन की बेल्ट भी दिखाई। रविवार को न्यूयॉर्क में नेथन्स हॉट डॉग ईटिंग कॉन्टेस्ट होगा जिसे इस दिन का सबसे अहम खाने से जुड़ा इवेंट माना जाता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website