बगदाद: एक प्रमुख इराकी शिया मिलीशिया ने मंगलवार को कहा कि सीरिया में सोमवार को उसके मोर्चे पर हुए हमले में उसके कम से कम 40 लोग मारे गए हैं।
मिलीशिया ने हमले के लिए अमेरिका नीत गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन इस्लामिक स्टेट ने दावा किया कि इसके लड़ाकों ने मिलीशिया के लोगों को निशाना बनाया। मिलीशिया के उप प्रमुख सईद अल सुहादा ने अमेरिकी बलों को सोमवार सुबह हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है।