
कुछ लोग जिंदगी में ऐसे देखने को मिलते हैं, जो अपनी लाइफ में बहुत दर्द सह रहे होते हैं। बहुत दुखी होते हैं लेकिन किसी को दिखाते नहीं, किसी को बताते नहीं। हंस कर सब सहते हैं और हमेशा लोगों को प्रेरित करने की बात करते हैं। ऐसी ही एक मॉडल हैं। वो अमेरिका की रहने वाली हैं। 23 वर्षीय महोगनी गेटर शारीरिक रूप से विकलांग हैं लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी।
एक पैर में है दिक्कत : mirror के मुताबिक, महोगनी गेटर जब पैदा हुई थीं तो ही उनको lymphedema नाम की एक बीमारी थी। इसमें उनके बॉडी में एक्सेस लिक्विड जमा होकर बॉडी के जो नाजुक या कहें सॉफ्ट टिश्यू होते हैं उनपर टारगेट करता है। इसके कारण ही उनकी बॉडी का लेफ्ट हिस्सा सूजा रहता है। धीरे-धीरे उनका एक पांव 45 किलो का हो गया है।
इलाज तो कोई है ही नहीं : इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। बस वो पैर की सूजन को घटाने के लिए थेरेपी और कई तरह के मसाज सेशन लेती रहती हैं।
लोगों ने ट्रोल किया पर उन्होंने नहीं किया गौर : अपने इसी पैर के कारण लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया। पर इस सबकी परवाह किए बिना वो आगे बढ़ती रही। अपनी इसी कमजोरी को उन्होंने अपनी ताकत बना लिया। ये ताकत ही लोगों को उनका करारा जवाब थी। वो अपने इसी पांव के साथ मॉडल की तरह से फोटोशूट करवाकर तस्वीरें अपलोड करने लगी। कई लोगों ने अच्छे कमेंट्स भी किए। यूजर्स उनसे प्रेरित भी हुए।
मां ने दिया साथ : महोगनी ने बताया, ‘जब इस बीमारी के बारे में मां को पता चला, तो वो काफी परेशान थीं। बचपन में कभी मुझे ये सब अच्छा नहीं लगा। पहले मैं सोचती थी कि भगवान ने मुझे श्राप दिया है। मैं खुद को कुरूप मानती लेकिन फिर मैंने फैसला लिया कि ये चुनौती एक है। मैं इस बीमारी को संभाल सकती हैं और खुद को भी। भावनात्मक रूप से मैं मजबूत हूं।’
लोगों ने दी पैर काटने की सलाह : कुछ लोगों ने तो उन्हें अपना ये पैर काटने की सलाह भी दी। लेकिन उन्होंने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया और अपने दिल की सुनी। उनका मानना है कि वो जैसी हैं सुंदर हैं और इस बात पर उन्हें गर्व है। वो अपने मॉडलिंग के करियर पर फोकस कर रही हैं। अपनी मां के लिए वो एक घर खरीदना चाहती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website