Wednesday , May 31 2023 4:37 AM
Home / Spirituality / इन 5 कार्यों से करना पड़ता है आर्थिक तंगी का सामना

इन 5 कार्यों से करना पड़ता है आर्थिक तंगी का सामना

money3
शास्त्रों में बताई गई बातों का अनुसरण करके सुख-शांति से जीवन व्यतीत किया जा सकता है। कई बार जाने-अनजाने घर में ऐसे कार्य हो जाते हैं जिसके कारण न सिर्फ घर की शांति नष्ट होती है बल्कि आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ता है। इन 5 कार्यों को न करके हम अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं।

-घर का स्नानगृह गंदा या अस्त-व्यस्त होने से घर के मुखिया की कुंडली में चंद्रमा का अशुभ प्रभाव होता है। पारिवारिक सदस्यों की मानसिक शांति समाप्त होती है अौर धन हानि होनी शुरु हो जाती है।

– शास्त्रों के अनुसार थाली में जूठा खाना न छोड़ें। रात को सोने से पूर्व सारे बर्तन साफ करके सोना चाहिए। ऐसा न करने से मां लक्ष्मी रुठ जाती हैं अौर घर की शांति भंग हो जाती है।

– शयनकक्ष को साफ-सुथरा अौर व्यवस्थित रखें। बेड की चादर साफ हो फटी हुई या गंदी न हों। कमरे में भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। गंदे कमरे अौर बेड पर सोने वाले का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है।

– कहीं भी थूक देना गंदी आदत होती है। घर, मंदिर अौर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से लक्ष्मी मां रुष्ट हो जाती हैं।
– सूर्यास्त के पश्चात घर में झाडू न लगाएं क्योंकि ऐसा करने से घर की सुख-शांति समाप्त हो जाती है अौर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This