
एशिया कप 2025 के अपने पहले सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। 14 सितंबर को जब ग्रुप राउंड में दोनों टीमों भिड़ी थीं तो काफी बवाल हुआ था। भारतीय टीम ने मैच को एकतरफा अपने नाम तो किया लेकिन फिर पाकिस्तानी टीम ने खूब ड्रामे किए। अब एक बार फिर दोनों टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला जाएगा। हम आपको बताते हैं कि क्यों भारतीय टीम को पाकिस्तान से सचेत रहना चाहिए।
सबसे अनप्रेडिक्टेबल टीम है पाकिस्तान – पाकिस्तान को सबसे अनप्रेडिक्टेबल टीम कहा जाता है। मैच जीत के बिल्कुल करीब आकर मैच हार जाती है तो कई बार हार के मुंह से जीत हासिल कर लेती है। यह वजह है कि खराब फॉर्म के बाद भी पाकिस्तान काफी खतरनाक है।
एक खराब मैच हो सकता है – जब कोई टीम लंबे समय से अच्छा कर रही हो तो एक खराब मैच होता ही है। ऐसा ही कुछ 2023 विश्व कप के फाइनल में देखने को मिला था। भारतीय टी20 टीम काफी समय से लगातार अच्छा कर रही है। ऐसे में पाकिस्तान वाला मुकाबला ही खराब हो गया तो दिग्गत हो जाएगी। भारत पिछले 7 मैच में पाकिस्तान से एक भी नहीं हारा है।
दुबई में खेलने का अनुभव – पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दुबई में खेलने का काफी अनुभव है। विश्व कप इतिहास में भारत को पाकिस्तान से एक ही बार हार मिली है, वो भी दुबई के मैदान पर ही। इस मैदान पर पाकिस्तान ने 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अन्य कोई टीम 15 से ज्यादा नहीं खेल पाई है।
बदले की आग में जल रहा पाकिस्तान – पाकिस्तान को भारतीय टीम ने ग्रुप राउंड के मुकाबले में खूब बेइज्जत किया। टॉस के समय हाथ नहीं मिला, फिर एकतरफा हरा दिया, मैच के बाद भी हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पाकिस्तान ने रेफरी को हटाने की मांग की। वो भी नहीं मानी गई। आईसीसी भी पीसीबी पर एक्शन की तैयारी में है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बदले की आग में जल रही होगी।
2022 में जीता था पाकिस्तान – एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट में यूएई में ही खेला गया था। भारत ने ग्रुप राउंड का मुकाबला जीता था। लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान ने बाजी मार ली थी। वह मैच भी इसी मैदान पर हुआ था। भारतीय टीम कभी नहीं चाहेगी कि पाकिस्तान वह कारनामा दोहरा दे।
Home / Sports / 5 कारण क्यों सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत, पहले भी मिल चुका है जख्म
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website